सफ़र

जिंदगी एक सफ़र है,

इसमें उम्मीद है,

आशाएं है,

और मुश्किलें भी |

 

जो सफ़र पर निकलेगा,

उसे यह सब मिलेगा,

उम्मीद, आशाएं और मुश्किलें|

 

हर रोज लाखों,

इस सफ़र पर निकलते हैं,

कुछ बीच में हार जाते हैं,

और कुछ पूरा कर लेते हैं|

 

लेकिन सफ़र से गुजरने का अनुभव,

और रास्ते की चुनौतियाँ,

वही बता सकता है,

जो सफ़र पर निकलेगा|